लखनऊ, जुलाई 5 -- राज्यपाल से आठ को मिलेगा छात्र दल लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अमेरिका के मोन्टेना राज्य का 10 सदस्यीय छात्र दल शैक्षिक व सांस्कृतिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शनिवार को सीएमएस की शैक्षिक यात्रा पर लखनऊ पहुंचा। पांच दिवसीय शैक्षिक यात्रा के दौरान अमेरिकी छात्र व शिक्षक सीएमएस के विभिन्न कैम्पसों का भ्रमण कर शिक्षा पद्धति से रूबरू होंगे। दल सीएमएस के सभी कम्पसों का भ्रमण करने के साथ अयोध्या में श्री राम मंदिर की यात्रा पर जायेगा । इसके अलावा छोटा व बड़ा इमामबाड़ा समेत विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू होंगा। यह दल आठ जुलाई को दिन में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट करेंगे। देर शाम अमेरिका रवाना हो जायेंगे। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने अमेरिकी छात्रों के ...