गोपालगंज, जुलाई 12 -- कटेया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमेया परसौनी नहर से शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। शव नहर में उपलाता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरैयां सुजान थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गौरी इब्राहिम गांव निवासी उपेंद्र शुक्ला के 24 वर्षीय पुत्र विश्वजीत शुक्ला के रूप में की गई है। हालांकि, युवक की मौत के कारणों को लेकर पुलिस अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...