गौरीगंज, अक्टूबर 7 -- ठीक से लगाएं तमंचे से चलाई गोली बैक होकर युवक के सीने में घुसी, मौत कन्या जन्मोत्सव के दौरान युवक तमंचे से कर रहा था फायरिंग किसी ने तहरीर नहीं दी, पुलिस मामले की जांच में जुटी है फोटो संख्या 1: फाइल फोटो मृतक देव यादव फोटो संख्या 2: मृतक के घर पर मौजूद परिजन व महिलाएं अमेठी। संवाददाता कन्या जन्मोत्सव के कार्यक्रम के दौरान एक युवक द्वारा तमंचे से की गई फायरिंग उसकी खुद की मौत की वजह बन गई। डीजे पर नृत्य करने के दौरान युवक ने तमंचे से फायर किया लेकिन गोली आगे जाने के बजाय बैक होकर उसके सीने में जा घुसी। मौके पर मौजूद लोग युवक को संजय गांधी अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गरथोलिया गां...