गौरीगंज, जुलाई 3 -- अमेठी। जिले की कमरौली व रामगंज पुलिस ने 80 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान एसओ कमरौली मुकेश पटेल ने थाना क्षेत्र के गुमानीगंज निवासी मुस्तकीम को 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जिस पर जगदीशपुर व कमरौली थाने में पहले से छह अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वहीं एसएचओ रामगंज केएम सिंह ने थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी टुल्ली को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...