गौरीगंज, दिसम्बर 27 -- अमेठी। नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को 79 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एएसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात शुकुल बाजार पुलिस ने रीछ घाट पुल के पास आ रहे दो युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से कुल 34 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान दक्खिन गांव निवासी पिन्टू व जितेन्द्र उर्फ छोटू के रूप में हुई। वहीं मोहनगंज पुलिस ने रस्तामऊ फूला रोड पर मौजूद पूरे रामसिंह मजरे मिर्जागढ़ निवासी रामकुमार सिंह को 45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...