गौरीगंज, सितम्बर 13 -- शुकुल बाजार। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग ने थाना क्षेत्र के पासिन का पुरवा, बाहरपुर, नजर अली का पुरवा, जहर अली का पुरवा और मंगरौली गांवों में छापेमारी की। मंगरौली गांव से 68 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं 150 किलो लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान तीन मुकदमें आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। इस अभियान में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 चंद्रभान वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही तीरथ नाथ, शमशेर कुमार और सिपाही सर्वेश कुमार व संजय सरोज शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...