गौरीगंज, दिसम्बर 2 -- अमेठी। नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत दो थानों की पुलिस ने दो आरोपियों को कुल 55 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की। एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत त्रिपाठी ने चेकिंग के दौरान कोरारी हीरशाह निवासी अमरेश कुमार सिंह को 55 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में नौ मुकदमें दर्ज हैं। वहीं एसओ जायस अमरेन्द्र सिंह ने आरोपी कमलेश निवासी नया का पुरवा मजरे कासिमपुर को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...