गौरीगंज, सितम्बर 5 -- अमेठी। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के लिए विभाग ने 86 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। जिसमें सभी कामों को छोड़कर महज एक काम की स्वीकृति मिली है। जिसके तहत दो करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बहादुरपुर में धन मिलने के बाद सदभाव मंडप का निर्माण कराया जाएगा। प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में कई तरह के विकास कार्य कराया जाता है। जिसके तहत विभाग ने 86 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर राज्य स्तरीय समिति की बैठक में प्रस्तुत किया गया था। जिसमें से सभी प्रस्तावों को छोड़कर महज एक प्रस्ताव सदभाव मंडप पर सहमति बन सकी है। जिसमें बहादुरपुर ब्लाक के गांव कैलाशपुर में दो करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से सदभाव मंडप का निर्माण शामिल है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात...