गौरीगंज, अगस्त 12 -- अमेठी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल आगामी 19 अगस्त को अमेठी आएंगे। वे जिला संगठन की वार्षिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में जिला प्रभारी रामजी अग्रहरी, वरिष्ठ जिला महामंत्री सुशील जयसवाल, युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजम राइन, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक चन्द्र कौशिक, अमर चौरसिया, संदीप अग्रहरि, पवन वैश्य, कमल अग्रहरि, शिवांश अग्रहरी सहित अन्य व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...