गौरीगंज, सितम्बर 8 -- भादर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र त्रिसुंडी अमेठी में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 108 बटालियन आरएएफ ने फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र अमेठी उप विजेता रहा। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 16 बटालियन, 63 बटालियन, 299 बटालियन, 101आरएएफ, 104 आरएएफ, 108आरएएफ, ग्रुप केंद्र चन्दौली एवं सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र अमेठी समेत कुल 8 टीमें शामिल रही। सीआरपीएफ के डीआईजी मेडिकल डा. पीके राय ने प्रतियोगिता की विजेता ट्राफी 108 आरएएफ टीम के कप्तान पूरन चन्द्र व उप विजेता की ट्राफी सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र अमेठी के कप्तान अतुल कुमार को प्रदान किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित करके उत्साह व...