गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी। अमेठी तहसील में लोगों को 10 रुपए का स्टांप नहीं मिल रहा है। केवल ऑनलाइन करने पर ही स्टांप उपलब्ध हो रहा है। यू डाएस प्रमाण पत्र सहित अधिकांश कार्यों में इसी मूल्य का स्टांप लगता है। कई स्टांप विक्रेताओं ने बतायाRs.कि 10 रुपए का स्टांप आना बंद हो गया है। अब ऑनलाइन ही स्टाम्प मिलता है। जिसके चलते ग्रामीणों को स्टाम्प के लिए कागज का अतिरिक्त पैसा देना पड़ता है। जबकि 124 रुपए उन्हें अतिरिक्त देना पड़ता है। ग्रामीण सुमित्रा, दिनेश, रमेश आदि ने एसडीएम से 10 रुपए का स्टांप उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...