गौरीगंज, नवम्बर 17 -- संग्रामपुर। सोमवार की सुबह क्षेत्र के ग्राम सभा नेवादा मोड़ पर खेतों मे लगे कटीले तारों से एक वनरोज घायल हो गया। जिस पर कुछ कुत्तों ने भी हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में पड़े वनरोज को देखकर वन विभाग को सूचना दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम व राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल वन रोज का इलाज किया। फिलहाल इलाज करके उसे सुरक्षित रखा गया है। वन दरोगा रणवीर सिंह ने बताया कि वनरोज के स्वस्थ हो जाने पर उसे वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...