गौरीगंज, जुलाई 6 -- भेटुआ। विकासखंड के बैसड़ा गांव को हाईटेक गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। गांव में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, कृषि हेतु पट्टा, शुद्ध पेयजल, अमृत सरोवर, सोलर लाइट, इंटरलॉकिंग आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बैसड़ा गांव में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी संजय चौहान ने शनिवार को बैसड़ा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि बीते दिनों हुए अग्निकांड में इस गांव के 16 घर क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसमें पीड़ित परिवारों को शासन द्वारा दैवीय आपदा के तहत रुपए 4 हजार की सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है। अग्निपीड़ित 16 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त दी जा चुकी है। इन्हें शौचालय की सुविधा भी दी जाएगी। इसके साथ ही इन लोगों को स...