गौरीगंज, जून 14 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगंज मजरे कस्थुनी पश्चिम गांव के पास लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे किनारे शुक्रवार की अपरान्ह एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शव सड़क से करीब पांच मीटर किनारे पटरी पर पड़ा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आस-पास के थानों और गांवों में सूचना भेजकर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि शव को 72 घंटों के लिए मोर्चरी में संरक्षित कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...