गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी। क्षेत्र में हल्की बरसात होने से सड़कों पर पानी भर गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। शुक्रवार को दोपहर बाद क्षेत्र में बरसात हुई थी। जिससे रेभिया नाले पर बना वैकल्पिक मार्ग खराब हो गया। फिसलन अधिक होने से लोग आते जाते समय गिर रहे हैं। बाबा बालक दास कुटी के पास सड़क पर पानी भर गया है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मनोज, महफूज खां, संदीप आदि ने जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...