गौरीगंज, मई 18 -- भादर, संवाददाता। चार दिन पूर्व नल से पानी भरने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गयी थी। मामले में नामजद चार आरोपियों मे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद हुई है। वहीं तीन आरोपी अब भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। रामगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बीते बुधवार की दोपहर नल से पानी भरने को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस झड़प में एक ही पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जिसमें 25 वर्षीय अर्जुन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में मृतक के चचेरे भाई जितेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों पर मारपीट, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर...