गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- मुसाफिरखाना। शुक्रवार की शाम कुंडा नेवादा के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। सीएचसी लाये जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज निवासी माया देवी (45) पत्नी गंगाराम बाइक पर अपने किसी परिजन के साथ गौरीगंज से मुसाफिरखाना की तरफ आ रही थी। कुंडा नेवादा के पास अज्ञात बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मायादेवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...