गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- मुसाफिरखाना। बस स्टेशन के बगल से निकलकर रामरायपुर जाने वाली सड़क पर नहर की पटरी पर पड़ने वाले मोड़ के पास नहर के पानी से हुआ कटान दुर्घटना को दावत दे रहा है। इस समस्या की तरफ न तो नहर विभाग ध्यान दे रहा है और न ही सड़क विभाग। ऐसे में राहगीरों के लिए यह स्थिति दुर्घटना का सबब बनी हुई है। लोगों ने पटरी पर हुए कटान की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...