गौरीगंज, अक्टूबर 1 -- अमेठी। सरयू देवी इण्टर कालेज परिसर में आरएसएस ने स्थापना दिवस मनाया। कस्बे में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया। धर्म जागरण प्रमुख परमेश्वर ने कहा कि संघ के सौ वर्षों की स्वर्णिम यात्रा शून्य से शिखर तथा अहम से वयम तक की यात्रा है। संघ ने देश में दुखी, पीड़ित, वंचित, अशिक्षित लोगों सहित वनवासियों के बीच कल्याण आश्रम के रूप में कार्य किया। जिला प्रचारक पवन ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 15 दिनों में जनपद की सभी बस्तियों और न्याय पंचायतों में ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित होगा। इस मौके पर नगर संघचालक अनूप अग्रवाल, जिला सेवा प्रमुख रामराज, एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री युवराज, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...