गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- कमरौली। क्षेत्र के सिंदुरवा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। स्टेशन परिसर में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को मजबूरन बाहर से पानी लाना पड़ता है। प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए लगी बेंचें टूट-फूट का शिकार हैं। कई बेंच इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि यात्री उन पर बैठ नहीं पाते। जिससे खड़े होकर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को परेशानी होती है। महिला शौचालय की स्थिति भी दयनीय है। पानी और साफ-सफाई के अभाव में शौचालय अनुपयोगी हो चुका है। यात्रियों ने शीघ्र ही सुविधाएं बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...