गौरीगंज, सितम्बर 13 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे परवानी तक जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क की हालत मुख्य मार्ग से निकलते ही हेड पर बेहद खराब हो गई है। जल जीवन मिशन की टीम ने पाइप डालने के लिए सड़क को कुछ दूरी तक उखाड़ दिया था। लेकिन बाद में पाइप किनारे से नहीं डाले और उखड़े हिस्से की मरम्मत नहीं की गई। नतीजतन सड़क पर गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ हिस्से बन गए हैं। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...