गौरीगंज, मई 20 -- अमेठी। राजकीय इंटर कालेज जायस के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रघुनाथ मौर्य को मंगलवार को नए प्रधानाचार्य के साथ शिक्षकों व छात्रों ने भावभीनी विदाई दिया। नवनियुक्त प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह ने रघुनाथ मौर्य को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने श्री मौर्य के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनकी छवि एक कर्मठी, सहज, सरल व कर्तव्य परायण प्रधानाचार्य की रही है। शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने माल्यार्पण पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को विदाई दी और उनके सुखमय जीवन की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...