गौरीगंज, अप्रैल 23 -- अमेठी। विकास खंड अमेठी के हिम्मतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार पर एक सूखा आम का विशालकाय पेड़ खड़ा है। जिसकी सूखी टहनियां आये दिन गिरती रहती हैं। जिसके कारण बीच-बीच में बच्चे चोटिल होते रहते हैं। आंधी तूफान आने पर पूरे पेड़ के गिरने की संभावना बनी हुई है। पेड़ गिरने पर बच्चों के घायल होने का खतरा बना हुआ है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस सूखे पेड़ को हटाने के लिए कई बार विभाग को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक समस्या बनी हुई है। खंड शिक्षाधिकारी पूजा सिंह ने बताया कि जल्द ही सूखा पेड़ हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...