गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत थौरा गांव में पेंटिंग करते समय पेंटर सीढी से गिर जाने से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी अमेठी में भर्ती कराया है। बुधवार को थौरा गांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र पाल गांव में ही एक व्यक्ति के यहां पेंटिंग का काम कर रहा था। शाम के समय वह अचानक पैर फिसलने से सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...