गौरीगंज, अगस्त 28 -- अमेठी। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को डाक द्वारा पत्र भेजकर कहा है कि नगर पंचायत अमेठी में अतिक्रमण के नाम पर नाली व पटिया तोड़ दी गई है। तीन माह बाद भी पटिया नहीं बनवाई गई। जबकि आईजीआरएस में गलत तरीके से निस्तारण कर दिया गया। नगर पंचायत में दुर्गापुर रोड पर 2.20 लाख की लागत से जल निकासी योजना से बन रहे नाला में मानक के विपरीत एक फिट पर सरिया लगाई जा रही है। एस्टीमेट में नाली पटिया सहित भुगतान किए गए हैं। लेकिन सभी जगह पटिया नहीं रखी गई है। उन्होंने पांच वर्षों के दौरान बने नालों की जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...