गौरीगंज, अप्रैल 14 -- अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में नालियां बजबजा रही हैं। वहीं कूड़े का ढेर लगा हुआ है। लोगों को स्वच्छता का सन्देश देने वाली सीएचसी स्वयं गन्दगी का पर्याय बन गई है। शौचालय की दुर्गंध से अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड तथा ओटी के कमरों तक रहना मुश्किल हो रहा है। परिसर में बनी जलनिकासी नालियां बजबजा रही हैं। नाली के पास कूड़ा पत्तियों का ढेर लगा हुआ है। गन्दगी के चलते अस्पताल में इलाज कराने वाले लोग दूसरी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...