गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के छठवें स्थापना दिवस पर आलोक प्रमोद इंटर कॉलेज में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वैश्विक परिदृश्य में हिंदी और हिन्दी साहित्य के संवर्धन में अवधी की भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में डॉ. अर्जुन पाण्डेय द्वारा रचित अवधी कहानी संग्रह 'सोने मा सोहागा तथा पूर्व गृह सचिव जियालाल की पुस्तक 'अंधेरे उजाले एवं राम लखन तिवारी की पुस्तक का विमोचन किया गया। साहित्य सृजन करने वाले साहित्यकारों को गोस्वामी तुलसीदास/मलिक मोहम्मद जायसी अवधी सम्मान से अलंकृत किया गया। इस मौके पर एम गोविंद राजन, डॉ. ए भवानी, प्रो. विजया भारती जेल्दी, प्रयास जोशी, सुधाकांत मिश्र बेलाला, शिवाकांत त्रिपाठी सरस, प्रो. हेमराज मीणा, मनोज मिश्र, डॉ. रामबहादुर मिश्र, डॉ. अमिता दुबे, जियालाल आर्य, पारसनाथ प्...