गौरीगंज, जुलाई 22 -- मुसाफिरखाना। दामाद द्वारा ससुराल से अविवाहित साली को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के वारिशगंज टांडा निवासी उसका दामाद दीपक बीते 17 जुलाई को ससुराल आया था। जहां वह रात में रुका था। सुबह वह अपनी 20 वर्षीय साली को कपड़ा खरीदने के बहाने मुसाफिरखाना बाजार ले गया। लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी पुत्री के न मिलने पर पिता ने शिकायत की। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...