गौरीगंज, जून 26 -- शुकुल बाजार। कस्बा बाजार में सार्वजनिक शौचालय न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुकुल बाजार कस्बा तीन जनपदों की सीमाओं को जोड़ता है। जिससे यहां आने जाने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है। बाहर से आने वाले लोगों को शौचालय न होने के कारण परेशानी हो रही है। ब्लॉक मुख्यालय, थाना, सीएचसी, कालेज आदि होने से ब्लॉक क्षेत्र के भी लोग कस्बे में आते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने खंड विकास अधिकारी से कस्बे में सार्वजनिक शौचालय बनवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...