गौरीगंज, अगस्त 14 -- अमेठी। जिले की सर्विलांस व स्वाट टीम ने मिलकर लोगों के लंबे समय से खोये हुए 75 मोबाइलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग सवा 11 लाख रुपए बताई जा रही है। एसपी ने बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपुर्द किया। गुरुवार को पुलिस कार्यालय गौरीगंज में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अपर्णा रजत कौशिक व एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने सर्विलांस व स्वाट टीम द्वारा बरामद विभिन्न कंपनियों के 75 मोबाइलों को उनके मोबाइलों को सौंपा तो लोगों के चेहरे खिल उठे। एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों पर मोबाइल खोने की सूचना दर्ज की गई थी। जिनकी बरामदगी के लिए सर्विलांस प्रभारी दयाशंकर मिश्र व स्वाट प्रभारी अनूप सिंह की टीम को लगाया गया था। जिसके बाद 75 मोबाइल बरामद कर लिए गए। मोबाइल मालिकों ने पुलिस के प्रति आभार प...