गौरीगंज, जून 1 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के उसका गांव निवासी अजय कुमार कोरी की 10 वर्षीय अंशिका की सांप के काटने से मौत हो गयी। शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे अंशिका घर के कमरे में काम कर रही थी। बड़े बाक्श के पास उसके पैर में सांप ने काट लिया। अंशिका ने सांप काटने की जानकारी परिजनों को दी। परिजन किशोरी को झाड़फूंक कराने लगे। लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे दोपहर में सीएचसी भेटुआ ले गए। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...