गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी। रायपुर फुलवारी मोहल्ले में बाइक पर बैठी एक बच्ची को सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम राजकुमार सोनी अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री मानवी को बाइक से लेकर कहीं ले जा रहे थे। बाइक में पहले से ही छिपे सांप ने मानवी को डस लिया। राजकुमार ने सांप को मारकर बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...