गौरीगंज, मई 20 -- अमेठी। मुंशीगंज के सरायखेमा से थौरा गांव के लिए जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। लगभग ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़कर सड़क पर बिखरी हुई हैं। वहीं कई जगह सड़क पर बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे बाइक व साइकिल सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल होते रहते हैं। बरसात में इस सड़क पर आवागमन और भी खराब हो जाता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...