गौरीगंज, मई 16 -- भेटुआ। ब्लॉक के पिण्डोरिया ग्राम पंचायत स्थित महादेवन गांव में राजकीय नलकूप 23 एजी पिछले तीन वर्षों से बंद पड़ा है। किसानों का कहना है कि इस नलकूप से पहले मुफ्त सिंचाई होती थी, लेकिन अब उन्हें महंगे निजी नलकूपों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे खेती की लागत बढ़ गई है। स्थानीय किसान रविन्द्र यादव ने बताया कि नलकूप में स्टार्टर और दरवाजा नहीं है, और सिंचाई की नालियां भी क्षतिग्रस्त हैं। फिलहाल धान की नर्सरी तैयार करने का समय है, ऐसे में किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नलकूप के अवर अभियंता अरविंद ने कहा कि नलकूप को दो से तीन दिनों में ठीक करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...