गौरीगंज, जनवरी 5 -- अमेठी। सोमवार इस बार पड़ रही ठंड का सबसे ठंडा दिन रहा। दिन का अधिकतम तापमान जहां 17 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गलन भरी ठंड से लोग कांप उठे। कड़ाके की ठंड का असर आम जनजीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए कुल 1123 मरीज पहुंचे। पूरे दिन मरीज व उनके तीमारदारों की भीड़ अस्पताल में बनी रही। सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे ज्यादातर मरीज बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम और पेट दर्द जैसी बीमारियों से पीड़ित पाए गए। इसके अलावा सांस से जुड़ी समस्याओं, जोड़ों के दर्द और पुरानी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है। सुबह से ही ओपीडी के बा...