गौरीगंज, जुलाई 10 -- भादर। ब्लाक भादर के रामगंज कस्बा में सोनारी रोड पर लगा कूड़े का ढ़ेर और नाली की सफाई नहीं किये जाने से जमा गंदगी से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। कस्बा वासियों ने बताया कि सफाईकर्मी द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जा रही है और न ही कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। जबकि कूड़ा निस्तारण के लिए ई-रिक्शा ग्राम पंचायत द्वारा लिया गया है। नाली की सफाई न होने तथा कस्बे में कई स्थानों पर कूड़े का ढ़ेर लगा होने से कस्बे में गंभीर बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। कस्बा निवासी डा. विनोद सिंह ,विजय प्रकाश गुप्ता आदि ने कूड़े का निस्तारण व नालियों की सफाई कराये जाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...