गौरीगंज, जुलाई 7 -- गौरीगंज। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सोमवार को गौरीगंज स्थित सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार की गई। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय करने, संगठन को मजबूत बनाने और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। बैठक में जिले में व्याप्त बिजली संकट और खाद की भारी किल्लत को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। नेताओं ने सरकार पर किसानों और आम जनता की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि किसानों को न समय से बिजली मिल रही है, न ही उचित दर पर खाद। यह सरकार की विफलता का प्रतीक है। यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी...