गौरीगंज, जुलाई 3 -- मुसाफिरखाना। कस्बा स्थित ओंकार एजुकेशनल वेलफेयर में आयोजित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम का समापन एसडीएम अभिनव कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 10 दिव्यांग प्रशिक्षणार्थी भी शामिल रहे। समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन व वृक्षारोपण से हुई। संस्थान के संरक्षक रमाशंकर तिवारी व निदेशक विजय शंकर तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...