गौरीगंज, सितम्बर 19 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे से प्रतापगढ़ हाईवे मार्ग पर खेरौना के पास एक बबूल की डाल बीच सड़क पर लटक रही है। जिससे लोग टकराकर घायल हो रहे हैं। अचानक पहुंचने पर लोग बबूल की डाल की चपेट में आ जाते हैं। तेज गति से चलने वाले बाइक सवार भी बबूल के कांटों से चोटिल हो जाते हैं। यह डाल गुरुवार की देर शाम तेज हवा चलने से टूट कर लटक रही है। तब से शुक्रवार का दिन भी बीत गया लेकिन संबंधित अधिकारी इसे बीच रास्ते से हटवा नहीं पाए हैं। वन क्षेत्राधिकारी मो. अकबर ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। बबूल की डाल को काटकर हटवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...