गौरीगंज, अगस्त 10 -- गौरीगंज। विकास खंड के पूरे लोकई मजरे सराय भागमानी गांव में सड़क पर बना गड्ढा दुर्घटना का सबब बना हुआ है। गौरीगंज-सुलतानपुर हाइवे से गुलरा, पूरे लोकई होते हुए कटरा गांव के लिए निकली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। पूरे लोकई गांव में जलनिगम की पाइप डालने के लिए खोदा गया गड्ढा काफी गहरा हो गया है। बाइक व साइकिल सवार लोग गड्ढे में फंसकर गिर जाते हैं। वहीं चार पहिया वाहनों के पहिए भी गड्ढे में फंस जाते हैं। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...