गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- संग्रामपुर। विकासखंड क्षेत्र के जगदंबा पेट्रोल पंप से शीतलागंज जाने वाले मार्ग से इंटौरी होते हुए विशेषरगंज-कालिकन मार्ग को मिलाने वाले सम्पर्क मार्ग पर गड्ढा हो गया है। सड़क के किनारे बना खतरनाक गड्ढा किसी भी राहगीर के लिए खतरा बन सकता है। इस रास्ते पर अंधेरे में आना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। राहगीर लाल तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत से बनी सड़क पर बना गड्ढा राहगीरों के लिए खतरा है। लोगों ने सड़क पर बने गड्ढे को भरवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...