गौरीगंज, सितम्बर 2 -- जगदीशपुर। कस्बा के बस स्टॉप व शांति मार्केट में सड़क पर बने गड्ढों में जलभराव के चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पैदल आने जाने वाले यात्रियों को गड्ढों को पार जाने के लिए रिक्शे का सहारा लेना पड़ रहा है। क्षेत्रीय निवासी राकेश सिंह, अलीम, जय प्रकाश आदि ने बताया कि सुल्तानपुर-लखनऊ सड़क होने के चलते बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है। सड़क के किनारे बनी दुकानों पर खड़े ग्राहकों पर गन्दे पानी के छींटे पड़ने से आए दिन वाहन चालकों व राहगीरो के बीच विवाद होता है। लोगों ने सड़क ठीक कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...