गौरीगंज, सितम्बर 11 -- शुकुल बाजार। इन्हौना-रुदौली मार्ग से पूरे पांडे गांव को जोड़ने वाली करीब 500 मीटर लंबा खड़ंजा मार्ग वर्षों से जर्जर हालत में है। बरसात के दिनों में यह मार्ग कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाता है। जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं, मरीजों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क को ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित कर लिया गया है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। ग्रामीणों ने सड़क बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत यादव ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव और अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था, जिसे 19 सितंबर 2024 को भेजा जा चुका है। इसके बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...