सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- अमेठी। नगर पंचायत के बस स्टेशन के पास पटरी पर एक गड्ढा कई महीनों से बना हुआ है। जिसके चलते आने जाने वाले लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं। बस स्टेशन पास में होने के चलते ई-रिक्शा खड़े रहते हैं। भीड़ अधिक होने के चलते आने जाने वाले लोग भी इस गड्ढे में गिर जाते हैं। कई ई-रिक्शा के इस गड्ढे में पलट जाने के चलते सवारियां घायल हो चुकी हैं। लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे। खुला हुआ गड्ढा दुर्घटना का सबब बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...