गौरीगंज, नवम्बर 8 -- अमेठी। वित्त विहीन प्रबंधक संघ ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षण कार्य का निरीक्षण कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को टीकरमाफी स्थित स्कूल सहित तीन स्कूलों में बच्चों के शिक्षण कार्य एवं क्रियाकलाप का निरीक्षण किया। टीम में शामिल ममता मिश्रा ने कक्षा दो और तीन के बच्चों के कक्षा कार्य का अवलोकन किया और उन्हें फोन से दूर रहने की नसीहत दी। साथ ही होम वर्क निपटाने के लिए टिप्स दिए। ब्लॉक अध्यक्ष अमेठी सुनील कुमार मिश्रा ने कक्षा चार एवं पांच के बच्चों को अंग्रेजी विषय में प्रश्न एवं उत्तर लिखने का तरीका बताया और बच्चों से हिंदी, गणित व अंग्रेजी के प्रश्न पूछे। उन्होंने शिक्षण कार्य को बेहतर बताया। निरीक्षण में ब्लॉक अध्यक्ष भादर आशीष कुमार सिंह और ब्लॉक उपाध्यक्ष जेएस यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...