गौरीगंज, जुलाई 9 -- संग्रामपुर। ब्लाक क्षेत्र में तैनात वन दरोगा रणवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उन्हें फोन पर सूचना मिली कि पहाड़पुर मजरे पुन्नपुर में हरा नीम का पेड़ काटा जा रहा है। सूचना पर वह हमराही के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां नीम का एक पेड़ जड़ से काटकर गिराया गया मिला। जिसके बोटे कर दिए गए थे। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि यह पेड़ रंजीत सिंह निवासी सूबेदार का पुरवा मजरे कंसापुर द्वारा काटा गया है। जिसकी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी रंजीत सिंह के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...