गौरीगंज, अगस्त 30 -- भेटुआ। ब्लॉक की लौकापुर ग्राम पंचायत में कोटेदार चयन लॉटरी प्रक्रिया से किया गया। तहसील सभागार अमेठी में एसडीएम अमेठी आशीष सिंह की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सामान्य श्रेणी की इस सीट के लिए छह दावेदार मैदान में थे। लॉटरी में राकेश कुमार का नाम निकला और उन्हें नया कोटेदार घोषित किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ आकांक्षा सिंह, पूर्ति निरीक्षक व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने निष्पक्ष चयन की सराहना करते हुए नए कोटेदार से पारदर्शी कार्य की उम्मीद जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...