गौरीगंज, जून 21 -- शुकुल बाजार। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की दोपहर गाजीपुर जा रहे बीएसएफ जवान अंकित सिंह की बुलेट अनियंत्रित होकर साइड रेलिंग से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 50.4 के पास जवान की बाइक बेकाबू होकर रेलिंग से जा भिड़ी। जिससे लखनऊ से अपने घर बिहार के सारण जिले के लिए जा रहा बीएसएफ जवान अंकित सिंह घायल हो गया। यूपीडा की एंबुलेंस से उसे शुकुल बाजार सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने परिजन को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...