गौरीगंज, मई 20 -- अमेठी। मिसरौली स्टेशन पर पानी के लिए तीन हैण्डपम्प लगे हैं। उनमें से दो हैण्डपम्प में दूषित पानी आ रहा है। पेयजल के लिए छह टोंटी भी लगी हुई है। लेकिन प्लेट फार्म नंबर एक तथा दो के पश्चिमी भाग पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जिससे जब गाड़ी आती है तो यात्री पानी ढूंढते रहते हैं। भीषण गर्मी में पानी न मिल पाने से यात्री परेशान होते हैं। स्टेशन अधीक्षक केपी मीना ने बताया कि पेयजल के लिए जल्द ही एक हैण्डपम्प और लगवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...