गौरीगंज, जून 17 -- अमेठी। स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर पूर्वी छोर पर रेलवे ट्रैक पर सोमवार की देर रात एक युवक का कटा हुआ शव पाया गया। जिसकी सूचना रेलवे गैंगमैन ने स्टेशन अधीक्षक को दिया। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव के पास मिले बैग की जांच करने पर उसमें मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहा निवासी 19 वर्षीय सुरेश पुत्र श्रीराम के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक सुरेश एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। वह कानपुर जाने के लिए बनारस-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन पर अन्तू रेलवे स्टेशन पर चढ़ा था। परिजनों ने सुरेश के रेलवे ट्रैक पर कटे मिले शव के मामले की जांच किए जाने की मांग की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रवि ...